Posted in Uncategorized

मेरी ख्वाहिश ( Only for you )

काश कभी कुछ ऐसा हो जाये
सच मेरी एक ये ख्वाहिश हो जाये|
जिस पल रहूँ साथ तेरे मैं,
खुदा करे वो लम्हा वहीँ रुक जाये||
काश, कुछ ऐसा हो जाये……….
जी भर के देख लूँ तुझे कि,
मेरी इन आँखों की प्यास बुझ जाये|
लगा लूँ तुझे गले मैं इस तरह,
दरमियाँ हमारे हर दूरी ख़त्म हो जाये||
काश, कुछ ऐसा हो जाये……….
चाहता हूँ जिस चेहरे को देखना हर पल,
तेरे चेहरे की हर मुस्कान मेरी हो जाये|
रहना चाहूँ जिसकी छांव में मैं उम्र भर,
तेरे इन गेसुवों में मेरा बसेरा हो जाये||
काश, कुछ ऐसा हो जाये……….
ये शोख चेहरा, ये चंचल मुस्कान, ये आँखों का चलाना तेरा,
तेरी हर अदा की बिजली मुझ पर गिर जाये|
पिला दे अपनी नजरों की शराब कुछ इस तरह साकी,
जिंदगी की ये हसीं रात बस झूमते हुए कट जाये||
काश, कुछ ऐसा हो जाये……….
फीके लगते हैं जिसके आगे गीतों के हर बोल,
तेरे होंठो से निकले हर शब्द मेरे हो जाये|
कानों में घोलती हैं जो मधुर सा संगीत,
तेरे पैरों में पड़ी पायल की हर खनक मेरी हो जाये||
काश, कुछ ऐसा हो जाये……….
चलता जाऊं ज़िन्दगी की डगर पर बेख़ौफ़,
कुछ इस तरह तेरा मेरा साथ ये हो जाये|
मिलकर क़दमों से कदम और लेकर हाथों में हाथ तेरा,
सफ़र ज़िन्दगी का कुछ यूँ कट जाये||
काश कभी कुछ ऐसा हो जाये,
सच मेरी, बस एक ये ख्वाहिश हो जाये ……………………..

Author:

Writer, cook, blogger, and photographer...... yesssss okkkkkk I am an Engineer too :)👨‍🎓 M.tech in machine and drives. 🖥 I love machines, they run the world. Specialist in linear induction machine. Alumni of IIT BHU, Varanasi. I love Varanasi. Kashi nahi to main bhi nahi. Published two poetry book - Darpan and Hamsafar. 📚 Part of thre anthologies- Axile of thoughts, Aath dham assi and Endless shore. 📖 Pursuing MA Hindi (literature). ✍️ Living in lucknow. Native of Ayodhya. anunaadak.com, anandkanaujiya.blogspot.com

Leave a Reply