Site icon Anunaad

तेरा नशा…….

Advertisements

नशा तो तेरी संगत का था ऐ मुसाफ़िर, पीने में वो बात कहाँ ……
बोतल में बंद ये मय तो खामखां बदनाम है।

झूमने का मज़ा तेरे संग और था, अब वो पागलपन कहाँ………
क़दमों का लड़-ख़ड़ाना अब मेरा खामखां बदनाम है।

देर रात तक बेवजह, क़िस्से कहानियों का दौर वो सुनहरा था ……..
महफ़िलों में पैमानो का ये दौर खामखां बदनाम है ।

आँखो के एक इशारे में हो जाती थी हज़ार बातें और किसी को ख़बर नहीं ………..
ये बेगुनाह नज़रें मेरी अब खामखां बदनाम है ।

रास्ते बदले, बदली मंज़िलें और छूट गया वो साथ…….
उनकी यादों को पिरोकर बनी ये ग़ज़ल खामखां बदनाम है।

Exit mobile version