Advertisements
ज़िन्दगी रिपीट मोड में चल रही है…. डेली एक ही रूटीन फॉलो हो रहा है वो भी बिना किसी इंच भर के डेविएशन के ! कैसे कुछ नया होगा? कैसे लाइफ रोमांचकारी होगी? समय रहते ही कुछ नया ऐड करना होगा और कुछ पुराना डिलीट करने होगा । वरना……… जीवन तो चल ही रह है! एक दिन कट/काट ही जायेगा
उम्मीद है आपकी बेहतर चल रही होगी … बिल्कुल रोमांचक!
सोचिये……..!
कुछ नया ऐड करने की सलाह भी दे दीजिएगा….
©अनुनाद/चिन्तक आनन्द/२३.११.२०२०