ज़िन्दगी रिपीट मोड में चल रही है…. डेली एक ही रूटीन फॉलो हो रहा है वो भी बिना किसी इंच भर के डेविएशन के ! कैसे कुछ नया होगा? कैसे लाइफ रोमांचकारी होगी? समय रहते ही कुछ नया ऐड करना होगा और कुछ पुराना डिलीट करने होगा । वरना……… जीवन तो चल ही रह है! एक दिन कट/काट ही जायेगा😜।
उम्मीद है आपकी बेहतर चल रही होगी … बिल्कुल रोमांचक! 😎 अगर नहीं तो … यही समय है परिवर्तन का🤗।
सोचिये……..!
कुछ नया ऐड करने की सलाह भी दे दीजिएगा….🙏 घनिष्ठ मित्र साथ बैठकर देंगे तो अच्छा लगेगा। हमारी बालकनी भी तैयार है😉।
ये सरयू में बाढ़ का पानी ऐसे है जैसे, सामने तुम खड़े हो मुस्कुराते आँचल फैलाए। ये किनारों की हरियाली जैसे रूपट्टे में कोई कढ़ाई हम रहते खड़े एक टक तुझको बस निहारते ही जाएँ।।
लो फैला दी हमने बाहें अपनी अब, बस तुम्हारा आकर गले लगना बाकी है। अधूरे थे हम ये तुमको देखा तो जाना, आ भी जाओ कि पूरा होना बाकी है।।
ये जो पुल है सरयू तुम पर इसे बनना नही चाहिए था। तुम्हारा साथ इतनी जल्दी बीत जाए, हमें ये तो कभी नही चाहिए था।।
तुझमें उतर कर अगर पार करते, तो मिलने का मजा कुछ और था। डूबते तो हमेशा को तेरे हो जाते और, पार होते तो जीने को यादों में ये सफर था।।