तुम्हारे संग इच्छा थी सब कुछ करने की ! मगर…. एक उम्र बीतने के बाद कोई मलाल नहीं है कुछ न कर पाने की तुम्हारे संग ।
और अब देखो नहीं चाहते हम कि हमारी कोई भी इच्छा जिसमें तुम हो वो पूरी हो !
इन अधूरी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश में तुमको मैं अपने कुछ ज़्यादा क़रीब पाता और महसूस करता हूँ।
दिमाग़ में बस तुम होते हो और धड़कन तेज होती हैं! तुम्हारे पास होने के एहसास भर से मैं स्पंदित हो उठता हूँ और मन आनन्द के हिलोरों पर तैरने लगता है!
इच्छाएँ पूरी हो जाती तो शायद तुमसे इश्क़ इतना सजीव न हो पाता! इसलिए जब भी इन इच्छाओं को पूरा करने का मौक़ा मिलता है तो दिल दुवा करता है कि तेरे संग की मेरी हर इच्छा सदा रहे अधूरी इच्छा…..!