कुछ नया पाने को,
दौड़ अच्छी है पर,
साँस लेने को भर दम,
ठहरना भी ज़रूरी है।
चलते रहने का नाम ज़िंदगी,
तुम आगे खूब बढ़ो पर,
अपना कौन छूट गया पीछे
मुड़कर देखना भी ज़रूरी है।
चिड़ियाँ आज भी चहकती हैं,
हवाओं में संगीत भी है पर,
गीत मधुर सुनने को कोई,
तुम्हारा शांत रहना भी जरूरी है।
सब कुछ मिल जाए तुमको,
इरादे नेक बहुत हैं पर,
कोशिशें जारी रखने को,
कुछ छूट जाना भी जरूरी है।
मोहब्बत-२ करते हो सुनो जरा,
इश्क तुम खूब करो पर,
किसी चेहरे को देखकर तुम्हारे,
दिल का धड़कना भी जरूरी है।
दिल धड़कता है तो धड़कने दो,
दिल की बात उससे कह दो फिर,
आगे बढ़ाने से पहले कोई कदम,
सुनो मेरे आशिक उसकी हाँ बेहद जरूरी है।
शिकायतें भर सक करो सबसे,
दिल का गुबार निकालो पर,
तुम किसके काम आए जरूरत में,
ये समझना भी जरूरी है।
जमाने के साथ चलो तुम,
तरीका जायज़ है पर,
भरने को ऊंची उड़ान गगन में
तुम्हारा गिरना भी जरूरी है।
khubsoorat 💗
Thanks
Bahut sahi panktiyan…
जमाने के साथ चलो तुम,
तरीका जायज़ है पर,
भरने को ऊंची उड़ान गगन में
तुम्हारा गिरना भी जरूरी है।
Incredible writing… 🙂
बहुत बहुत शुक्रिया 🙏
उत्तम अभिव्यक्ति 👌👌
बेहद खूबसूरत रचना 👌
😊