तजुर्बा दिल के इस खेल का सीखा हमने
सब कुछ लगा कर दाँव पर,
डूबकर आग के दरिया में
पहुँचना होता है साहिल पर ।
यूँ तो इक बार सभी
गुज़रते हैं इश्क़ की राह पर,
दिल में उसकी सूरत लिए
रहते सातवें आसमान पर ।
आसानी से मिलती नही मंज़िल
रखना पड़ता है पत्थर दिल पर,
आशिक़ी में पहचान बनती है
ख़ुद को उसमें खोकर ।
दिल की चोटों से डरने वाले
छोड़ दो ये रास्ता समय पर,
मंज़िल पाने को सफ़र लम्बा और
चलना है काँटों भरी राह पर ।
और बनता नही है कोई यहाँ कवि
इश्क़ की बाज़ी जीत कर,
खूं को स्याही करना पड़ता है
यूँ ही नहीं उतरता दर्द काग़ज़ों पर ।
Like this:
Like Loading...
Writer, cook, blogger, and photographer...... yesssss okkkkkk I am an Engineer too :)👨🎓
M.tech in machine and drives. 🖥
I love machines, they run the world. Specialist in linear induction machine.
Alumni of IIT BHU, Varanasi.
I love Varanasi. Kashi nahi to main bhi nahi.
Published two poetry book - Darpan and Hamsafar. 📚
Part of thre anthologies- Axile of thoughts, Aath dham assi and Endless shore. 📖
Pursuing MA Hindi (literature). ✍️
Living in lucknow. Native of Ayodhya.
anunaadak.com, anandkanaujiya.blogspot.com
View All Posts